Monday 20 January 2020

मधुमेह को नियंत्रित करने मे उपयोगी जड़ी बूटिया

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com






                                मधुमेह को नियंत्रित करने मे उपयोगी जड़ी बूटिया

जामुन बीज चूर्ण : जामुन की गुठली को पीसकर चूर्ण बना ले इसे सुबह शाम एक चम्मच पानी के  साथ ले
गुड़मार पत्ती चूर्ण : एक चम्मच गुड़मार के सूखे पत्तो का चूर्ण नियमित लेने से रोग मे लाभ मिलता है 
विजयसार की छाल: विजयसार की छाल को रातभर पानी मे भिगो दे सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करे निश्चित लाभ मिलेगा
शिलाजीत : शुद्ध शिलाजीत जिसे हिमालयन रॉक साल्ट भी कहते है मधुमेह के कारण उत्पन  कमजोरी को नियंत्रित करने मे सहायक है
मेथी दाना : एक चम्मच मेथी दाना को पानी मे भिगो दे सुबह उसका पानी पीना चाहिए 
हरिद्रा (हल्दी) हल्दी का सेवन अमला के रस के साथ अत्यंत लाभकारी होता है
चिरायता: चिरायता को पानी मे उबालकर नित्यप्रति  लेने से मधुमेह के रोग मे बहुत लाभ होता है 












No comments:

Post a Comment