Thursday 19 December 2019

गले के संक्रमण का घरेलू उपचार

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com






                                                 गले के संक्रमण का घरेलू उपचार 

मुलेठी से गले के संक्रमण का उपचार

मुलेठी गले के संक्रमण के लिए अमृत के सामान है  मुलेठी की छोटी सी गांठ को कुछ देर मूह में रखकर चबाइए इससे गले की खराश दूर होती है और दर्द तथा सूजन से रहत मिलती है

मुन्नक्का से गले के संक्रमण का इलाज

 सुबह  ४ -५ मुन्नके  खली पेट चबाकर खाने से  भी गले की खराश  दूर होती है

अदरक और लौंग में एंटी बैक्टीरियल गुण  होते है  अदरक की चाय पीने और लॉन्ग को चूसने से गले के दर्द और सूजन में आराम पड़ता है 

No comments:

Post a Comment