Thursday 12 December 2019

मधुमेह मे असरकारी फूल पत्तिया

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com







                                मधुमेह मे असरकारी फूल पत्तिया 
मधुमेह मे अमरुद का पत्ता
करीब आधा पाव अमरुद के पत्ते अच्छे से कूटकर  जल मे फूलने दे दूसरे दिन सुबह छानकर पान  करने से डायबिटीज की बड़ी अवस्था मे विशेष लाभ होता है
जवा फूल
सात जवा फूल दो काली मिर्च के साथ प्रतिदिन प्रातःकाल सेवन करके भी मधुमेह मे लाभ उठाया जा सकता है
मधुमेह की अचूक दवा पलाश के  फूल
किसी मिटटी के बर्तन मे एक गिलास कुआ का जल भरकर इसमें पांच नाग पलाश के फूल दाल दे सुबह फूलो को मसलकर बासी मुँह इस पानी को पिए 
मधुमेह मे सदाबहार पोधे के पत्ते ओर फूल
सदाबहार के चार पत्ते सुबह खाली पेट चबाने से और उप्पर से दो घूँट पानी पीते रहने से कुछ ही दिनों मे मधुमेह मे स्थायी लाभ हो सकता है
मधुमेह का इलाज जामुन के पत्तो से
जामुन के हरे कोमल चार  पत्ते बारीक़ पीस कर ६० ग्राम जल मे मिलाकर छानकर खाली पेट दिन मे दो बार दो सप्ताह तक पिए
 यह मधुमेह का असरकारी इलाज है
  मधुमेह मे बेल के पत्ते
बेल की ग्यारह पत्तिया लेकर थोड़े पानी मे बारीक़ पीस कपडे से छानकर पिए इससे मधुमेह नस्ट हो जाता है

No comments:

Post a Comment