Monday 25 November 2019

brain booster brahmi

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com
ब्राह्मी (वानस्पतिक नाम : Bacapa monnieri) का एक औषधीय पौधा है जो भूमि पर फैलकर बड़ा होता है। इसके तने और पत्तियाँ मुलामय, गूदेदार और फूल सफेद होते है। यह पौधा नम स्थानों में पाया जाता है, तथा मुख्यतभारत ही इसकी उपज भूमि है। इसे भारत वर्ष में विभिन् नामों से जाना जाता है जैसे हिन्दी में सफेद चमनी, संस्कृत में सौम्यलता, मलयालम में वर्ण, नीरब्राम्ही, मराठी में घोल, गुजराती में जल ब्राह्मी, जल नेवरी आदि तथा इसका वैज्ञानिक नाम बाकोपा मोनिएरी है।

यह पूर्ण रूपेण औषधीय पौधा है। जिन बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता एंव घबराते है। उनको 200 मिली0 गर्म दूध में 1 चम्मच ब्रहमी का चूर्ण नित्य सेंवन कराने से स्मरण शक्ति में वृद्धि होती तथा उनका पढ़ाई में मन भी लगने लगता है।आयुर्वेद  ने प्राकृतिक औषधियों  के प्रयोग से असाध्य रोगो को साधने मे पूर्ण सफलता प्राप्त की है इन्ही प्राकतिक औषधियों मे से एक है 
ब्राह्मी I ब्राह्मी को ब्रेन बूस्टर भी कहते है ब्राह्मी याद्दाश बढ़ाने का बेहतरीन निदान है  ब्राह्मी मे एमी लॉईड  पाया जाता है जो अल्जाइमर की वजह से दिमाग को होने वाले नुक्सान से बचाता है  कोर्टिसोल एक स्ट्रेस हार्मोन  है ब्राह्मी इसके स्तर को कम करती है 



No comments:

Post a Comment