Saturday, 30 November 2019

अनार फूल के फायदे

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.co









अनार फूल के फायदे
अनार के लाल फूल डाइबिटीज़  सहित कई बीमारियों मे हमारी मदद करते है सिर्फ आयुर्वेद मे ही नहीं यूनानी औषधियों मे भी अनार  के फूल को बहतरीन औषधियों मे शामिल किया गया है  अनार के फूल की पत्तियों के रस को नाक मे डालने से नकसीर की समस्या से निजात मिलती है अनार के फूल के चूर्ण से बने  मंजन से ब्रश करने पर दांतो  की सभी समस्याओ से छुटकारा मिलता है अनार के फूल का काढ़ा बना ले ओर इसमें दो तीन ग्राम तिल मिलाकर दिन मे दो बार पिए इससे पेट के सारे कीड़े मर जाते है

No comments:

Post a Comment