दांत दर्द का सबसे सरल अचूक आयुर्वेदिक घरेलु
दांत दर्द का सबसे सरल अचूक आयुर्वेदिक घरेलु उपचार
दस ग्राम बायविडंग और दस ग्राम सफ़ेद फिटकरी कूट कर तीन लीटर पानी में उबालें , जब पानी एक लीटर रह जाए तब छान कर कांच की बोतल में भरकर रख लें , तेज दांत के दर्द में सुबह और रात्रि में इस पानी को कुछ पल मुँह में रखकर कुल्ला करने से दो दिन में ही आराम आ जाता है , और पंद्रह दिन नियमित ये प्रयोग करने से दांत पत्थर की भांति मजबूत हो जाते हैं
दन्त रोगियों को दन्त उपचार में ली जाने वाली आवश्यक सावधानियां एवं परहेज :- अत्यधिक खट्टी , अत्यधिक ठंडी , गरिस्थ भोजन , अत्यधिक गर्म , चाय , चॉकलेट आदि का प्रयोग नहीं करना है
दांतो के सभी गंभीर से गंभीर रोगों में बायविडंग अत्यंत लाभकारी और अचूक औषधि है , यह कुछ शोधो द्वारा प्रमाणित हुआ है
No comments:
Post a Comment