Thursday 21 November 2019

दांत दर्द का सबसे सरल अचूक आयुर्वेदिक घरेलु


दांत दर्द का सबसे सरल अचूक आयुर्वेदिक घरेलु उपचार

 

दस ग्राम बायविडंग और दस ग्राम सफ़ेद फिटकरी कूट कर तीन लीटर पानी में उबालें , जब पानी एक लीटर रह जाए तब छान कर कांच की बोतल में भरकर रख लें , तेज दांत के दर्द में सुबह और रात्रि में इस पानी को कुछ पल मुँह में रखकर कुल्ला करने से दो दिन में ही आराम आ जाता है , और पंद्रह दिन नियमित ये प्रयोग करने से दांत पत्थर की भांति मजबूत हो जाते हैं 

https://indianjadibooti.com/Jadistore/Baibadang-Vaividang


  दन्त रोगियों  को दन्त उपचार में ली जाने वाली आवश्यक सावधानियां एवं परहेज :- अत्यधिक खट्टी , अत्यधिक ठंडी , गरिस्थ भोजन , अत्यधिक गर्म , चाय , चॉकलेट आदि का प्रयोग नहीं करना है

https://indianjadibooti.com/Jadistore/Phitkari-Safed


  दांतो के सभी गंभीर से गंभीर रोगों में बायविडंग अत्यंत लाभकारी और अचूक औषधि है , यह कुछ शोधो द्वारा प्रमाणित हुआ है 

https://indianjadibooti.com/Jadistore/Baibadang-Vaividang

 

Baividang

 



No comments:

Post a Comment