सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com
बादाम गरम, स्निग्ध, वायु को दूर करने वाला, वीर्य को
बढ़ाने वाला है। बादाम बलप्रद एवं पौष्टिक है
औषधि-प्रयोगः
शरीर पुष्टिः रात्रि को 4-5 बादाम पानी
में भिगोकर, सुबह छिलके निकालकर पीस लें फिर दूध में उबालकर, उसमें मिश्री एवं घी
डालकर ठंडा होने पर पियें। इस प्रयोग से शरीर हृष्ट पुष्ट होता है एवं दिमाग का
विकास होता है। पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए तथा नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए भी
यह एक उत्तम प्रयोग है। बच्चों को 2-3 बादाम दी जा सकती हैं। इस दूध में अश्वगंधा
चूर्ण भी डाला जा सकता है।
बादाम का तेलः इस तेल से मालिश करने से
त्वचा का सौंदर्य खिल उठता है व शरीर की पुष्टि भी होती है। जिन युवतियों के
स्तनों के विकास नहीं हुआ है उन्हें रोज इस तेल से मालिश करनी चाहिए। नाक में इस
तेल की 3-4 बूँदें डालने से मानसिक दुर्बलता दूर होकर सिरदर्द मिटता है और गर्म
करके कान में 3-4 बूँदें डालने से कान का बहरापन दूर होता है।
No comments:
Post a Comment