Friday, 7 February 2020

prakratik manjan

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com









नीम के बारे मे एक अच्छी कहावत है की नीम खाने मे कड़वा होता है परन्तु काफी गुणकारी होती है इसलिए इसका प्रयोग करना  चाहिए
नीम की दातुन करने से दांतो के रोगो मे लाभ मिलता है

 नीम का प्राकृतिक मंजन:
नीम जड़ छाल पाउडर ५० ग्राम ,
 सोना गेरू ५० ग्राम ,
सेंधा नमक १० ग्राम को पीसकर ,नीम के पत्तो का रास मिलाकर सुखाकर शीशी मे रख दे इसका मंजन करने से दांतो मे से खून का गिरना ,पीव का आना , मुँह मे छाले पड़ना, मुँह से दुर्गन्ध का आना , जी मिचलाना आदि रोगो से छुटकारा मिलता है 

अथवा

 नीम की टहनी और पत्तियों को छाया मे सुखाने के बाद जलाकर रख बना ले इसे पीसकर मंजन बना  ले सुगंध और स्वाद के लिए इसमें लौंग ,पिपरमेंट , और  नमक को मिला  ले इससे पाइरिया ठीक हो जाता है

No comments:

Post a Comment