Wednesday, 5 February 2020

जायफल का विभिन्न रोगो मे उपचार

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com




                                        जायफल का विभिन्न रोगो मे उपचार 

हिचकी : तुलसी के रस मे जायफल को घिसकर एक चम्मच की मात्रा मे तीन बार खाये  इससे हिचकी बंद हो जाती है

सर दर्द : कच्चे दूध मे जायफल घिसकर सर मे लगाए इससे आराम मिलेगा

मुँह के छाले : जायफल के काढ़े से ३-४ बार गरारे करे इससे मुँह के छाले खतम हो जायेंगे

बच्चों के दस्त : जायफल को पानी मे घिसकर दिन मे खुराक के रूप मे पीने से सर्दी लगने से बच्चों को होने वाले दस्त मे लाभ होता है

मुहासे : कच्चे दूध मे जायफल घिसकर रोज़ाना सुबह और रात मे पुरे चेहरा पर लगाए इससे मुहसो के अलावा चेहरा के काले धब्बे भी दूर होंगे

गैस , कब्ज : नीम्बू के रस मे जायफल घिसकर २ चम्मच की मात्रा मे सुबह शाम भोजन के बाद सेवन करने से गैस, कब्ज दूर होगा

मुँह की दुर्गन्ध : जायफल के छोटे टुकड़ो को दिन मे २ -३ बार चूसते रहने से मुह की दुर्गन्ध  और फीकापन दूर होता है

दुर्बलता : जायफल १० ग्राम जावित्री १० ग्राम और अश्वगंधा ५० ग्राम मिलाकर पीस ले  एक एक चम्मच दूध के साथ रोज ले

दमा: १ ग्राम जायफल और एक ग्राम लौंग के चूर्ण मे ३ ग्राम सेहद और एक रत्ती बंग भस्म मिलाकर खाने से स्वास रोग मे लाभ मिलता है



https://indianjadibooti.com/Jadistore/














No comments:

Post a Comment