Thursday 22 November 2018

क्या आप मुंह के छाले और पेट के रोगो से त्रस्त है, आंवले को इस तरह से करें प्रयोग , रोग हो जायेंगे छूमंतर

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com

मुंह के छाले और पेट के रोग में आंवला अमृत के समान काम करता है

 

मुंह में छाले की समस्या के कई कारण हैं - जैसे खाने में पोषक तत्त्वों की कमी और खराब जीवनशैली !

आंवले से इसे दूर किया जा सकता है !
आंवला विटमिन - सी का प्रमुख स्त्रोत है - इसमें मौजूद विटामिन कभी खत्म नहीं होता !

आंवले के रस में संतरे की तुलना में 20 गुना अधिक विटामिन - सी पाया जाता है !

मुंह के छाले होने पर यदि आंवले की पत्तियों को चबाया जाए - तो छालों में आराम मिलता है !
आंवले के पत्तों का काढ़ा बनाकर मुंह में कुछ देर रखने या दिन में 2 - 3 बार कुल्ला करने से ये ठीक हो जाते हैं !

पेट में जलन - एसिडिटी या डायरिया की समस्या है तो बस एक आंवला ले लीजिए !
या फिर एक ग्राम आंवला पाउडर में थोड़ी चीनी मिलाकर पानी या दूध के साथ ले लें तो काफी आराम मिलता है !

आंवला और छोटी पीपली का चूर्ण शहद के साथ चाटने से हिचकियां रोकी जा सकती हैं !

पेशाब में जलन होने पर आंवले का रस शहद में मिलाकर लेने से आश्चर्यजनक लाभ मिलता है

सर्वोत्तम गुणवत्ता की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी, मसाले और पूजा सामग्री IndianJadiBooti.com पर उपलब्ध है. हमारे पास सभी जड़ी बूटी और मसाले केवल छानकर और शुद्ध करके ही बेचे जाते है, IndianJadiBooti का नाम, शुध्दता और उच्चतम गुणवत्ता की पहचान https://indianjadibooti.com

IndianJadiBooti के सभी Products  वेबसाइट के साथ भारत के सभी प्रमुख Online Portals पर उपलब्ध हैं


No comments:

Post a Comment