Friday 2 November 2018

जिनके दांत कमजोर हो गए हैं वे दांतो को मजबूत बनाने के लिए यह नुस्खा आजमाएं (हिलते दाँत जमाऐं)

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com




अगर किसी की दांत हिल रहे हो या
दाढ़ दाँत चीसते हों, या मसूड़े फूल रहे हों।
या पाएरिया लगा हो दांतों से खून या पीप जा रहा हो,
मुंह से बदबू आती हो तो यह नुस्खा आजमाएं , यह नुस्खा पाएरिया को खत्म करता है
दांतों से खून आना बंद करता है
पीप को  सुखा देता है
दाँत मे कैसा ही दर्द हो बंद करता है
 मुंह से बदबू आना बंद करता है
(नुस्खा)
 (1)सुपारी चिकनी। .2.तोले
(2)माजू फल। .1.तोले
(3)फिटकरी की खील। .1.तोले
(4)नीला थोथा की खील। .1.तोले
(5)बहेडा। .1.तोले
(6)बंस लोचन .6.माशे
(7)फूल कतथा। .3.माशे
(8)काफूर। .2.माशे

इन सब को बारीक पीस कर दिन में दो या तीन बार दाढ दांतों पर मलें

एक सप्ताह में ही आपको असर दिखने लगेगा, कमजोर दांत और हिलते दांत अपनी जड़ पकड़ लेंगे


No comments:

Post a Comment