Thursday, 8 November 2018

बालों का झड़ना रोकने के सरल उपाय

आँवला :

आँवला बालों को झड़ने से रोकता है। आमला के पाउडर में पानी मिला कर सिर में लगाइये और जब यह सूख जाए तब सिर धो लीजिये।

हिना :

हिना की पत्तियों में जो तत्व मिले रहते हैं वह बालों की जड़ों तक जाते हैं। महीने में एक बार हिना पाउडर सिर में लगाना ही चाहिये।

प्याज :

अगर बाल झड़ रहे हैं तो प्याज को घिसिये और उसके रस को सिर में लगाइये। फिर 10 मिनट के बाद सिर को साफ पानी से धो लीजिये।

नारियल :

नारियल का दूध बालों की जड़ों को मजबूत करता है। दूध को सिर पर 1 घंटे के लिये लगाए रखने के बाद धो लीजिये।

दूध :

अपने सिर को 1 गिलास दूध से मसाज करें और फिर 15 मिनट के बाद सिर को पानी से धो लीजिये। महीने में एक बार ऐसा जरुर करें।

सरसों का तेल :

अगर सिर से बाल झड़ रहे हैं तो सरसों का तेल ही लगाना चाहिये।

कॉफी :

सिर पर ब्लैक कॉफी से मसाज करें और 10 मिनट के बाद सिर पानी से धो लें। ऐसा दुबारा दो हफ्तों के बाद फिर से करें।

बादाम :

बादाम को कूट कर दूध के साथ मिक्स करें और बालों में हेयर पैक बना कर लगा लें। इसके अलावा आप बादाम तेल भी लगा सकती हैं

No comments:

Post a Comment