Thursday, 22 November 2018

गुड़हल का फूल अनेक स्वास्थय समस्याओ को दूर करने में सक्षम है

गुड़हल का फूल फायदों से भरपूर है, आप इसका उपयोग खूबसूरती बढ़ाने से लेकर चुस्त - दुरुस्त बने रहने के लिए कर सकते हैं 



जानिये विभिन्न स्वास्थय समस्याओ में गुड़हल फूल का इस्तेमाल कैसे करें :-

गंजेपन की समस्या :-
बालों के झड़ने की समस्या से लगभग हर कोई परेशान है
गुड़हल के फूल इस समस्या को दूर करने में बहुत ही कारगर हैं !
ये न सिर्फ बालों का झड़ना रोकते हैं बल्कि इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार भी बनते हैं
इस्तेमाल :-
गुड़हल फूल की 6 - 8 पत्तियों को लेकर अच्छे से पीस इसे सिर और जड़ो में अच्छे से लगा 3 घंटे रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें !
स्केल्प को पोषण देने के साथ बालों की ग्रोथ में भी बहुत ही फायदेमंद है !

एनीमिया को करता है दूर :-
आयरन की कमी से अक्सर एनीमिया की समस्या हो जाती है - इसके लिए कई बार टैबलेट - सिरप और इन्जेक्शन का सहारा लिया जाता है !
लेकिन गुड़हल के फूल से भी एनीमिया का इलाज संभव है !
इस्तेमाल :-
40 - 50 गुड़हल फूल की पत्तियों को अच्छे से पीस उन्हें किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद कर दें - सुबह - शाम एक कप दूध के साथ यह पाउडर आधा चम्‍मच लें !
सिर्फ एक महीने में ही एनीमिया की समस्या दूर हो जाएगी !
साथ ही इससे स्टेमिना भी बढ़ता है !

मेमोरी पावर बढ़ाता है :-
बढ़ते उम्र के साथ मेमोरी लॉस होने की समस्या आम है - लेकिन जब कम उम्र में याददाश्त कमजोर होने लगे तो इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है !
गुड़हल इस समस्या को दूर करने में भी बहुत ही कारगर है !
इस्तेमाल :-
गुड़हल फूल पीस कर उनका पाउडर बना
किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखें !
दिन में दो बार दूध के साथ आधा चम्‍मच इस पाउडर को ले !

गुड़हल फूल सूजन में दिलाए राहत :-
सूजन के साथ ही खुजली - जलन जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है !
इस्तेमाल :-
गुड़हल के फूल की पत्तियों को मिक्सी में अच्छे से पीस सूजन और जलन वाले हिस्से पर लगाएं - कुछ ही मिनटों में समस्या दूर हो जाएगी !

पिंपल्स और मुहांसों से राहत :-
पिंपल्स और मुहांसों की समस्या से परेशान हैं .... ?
इस्तेमाल :-
गुड़हल की पत्तियों को पानी के साथ उबालकर अच्छे से पीस - इसमें शहद मिलाकर पिंपल्स पर लगाएं !

सर्वोत्तम गुणवत्ता की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी, मसाले और पूजा सामग्री IndianJadiBooti.com पर उपलब्ध है. हमारे पास सभी जड़ी बूटी और मसाले केवल छानकर और शुद्ध करके ही बेचे जाते है, IndianJadiBooti का नाम, शुध्दता और उच्चतम गुणवत्ता की पहचान https://indianjadibooti.com

IndianJadiBooti के सभी Products  वेबसाइट के साथ भारत के सभी प्रमुख Online Portals पर उपलब्ध हैं



करे कोलेस्ट्रॉल कम ~ ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल :-
गुड़हल के फूलों में एंटी - ऑक्सीडेंट पाया जाता है - जो कोलेस्ट्रॉल कम करने के साथ ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है !
इस्तेमाल :-
इसके लिए इसके फूलों को गरम पानी में उबालकर पीना फायदेमंद होता है !
हर्बल चाय की तरह इसका इस्तेमाल किया जा सकता है !

No comments:

Post a Comment