Saturday 30 June 2018

बेल पत्र के औषधीय प्रयोग : https://www.amazon.in/s/ref=nb_sb_noss_2?url=search-alias%3Dhpc&field-keywords=Indianjadibooti


Bel Patta





जैसा की आप जानते है, सावन मॉस आने वाला है । इसी को स्मरण रख के, हम भगवन शिव के प्रिये बेल पत्र के औषधि गुड़ के बारे में बताएँगे ।
बेल का पेड़ बहुत प्राचीन है। इस पेड़ पर लगे पुराने पीले फूल फिर हरे हो जाते है । इसकी छाया पवित्र और आरोग्य करक होती है ।
बेल पत्र के औषधीय प्रयोग :
१. यदि आप बुखार से पीड़ित है तो बेल के पत्तियों का काढ़ा बना कर पे लें । तुरंत आराम मिलेगा ।
२. मधुमखी के काटने पर काटे गए स्थान पर बेल का रास लगाने से जलन काम हो जाती है और घाव जल्दी भर जाता है ।
३. शरीर में गर्मी बढ़ने के कारण मुँह के छालों के लिए बेल की पतियों को चबाते रहे , छाले समाप्त होने लगेंगे ।
४. दमा या आस्थमा के लिए बेल पत्तों का काढ़ा लाभदायक है ।
५. बरसात के मौसम में होने वाली सर्दी , खांसी और बुखार के लिए बेल पत्र के रास में शहद मिलाकर ले ।
६. जिन को एसिडिटी , अथवा अमल्पित रहता है उन्हें बेल के पत्तों में मिश्री मिलाकर पीना चाहिए ।
७. शरीर के दुर्गन्ध को दूर करने के लिए बेलपत्र का रास लगाकर आधे घंटे तक छोड़ दे और फिर नहाने जाये , दुर्गन्ध दूर हो जाएगी ।
८. अगर बच्चों को दस्त हो, उन्हें एक चमच बेल रास अवश्य पिलाये , दस्त रुक जायेंगे ।
९. आज कल बवासीर की बिमारी फैली हुई है । खुनी बवासीर बहुत तकलीफ देने वाली होती है । बेल की जड़ का गुदा पीसकर बराबर मात्रा में मिश्री मिलाकर उसका चूर्ण बनाकर , इससे रोज़ सुबह शाम पानी के साथ ले ले । इससे ये समस्या दूर हो जाएगी ।
१०. ह्रदय रोगियों के लिए भी बेलपत्र का प्रयोग बहुत असरदार है । बेलपत्र का काढ़ा रोज़ाना पीने से आपका ह्रदय हमेशा मज़बूत रहेगा और हार्ट अटैक का खतरा भी काम होगा ।
अंत में में आप सब को ये बताना चाहूंगा की यदि आपको अपना वातवरद शुद्ध रखना है तो घर में सूखे हुए बेल पत्रों की धुप अवश्य जलाएं

IndianJadiBooti


No comments:

Post a Comment