Tuesday, 2 October 2018

माजूफल

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com


माजूफल का सबसे पहला गुण है ... '' संकुचन ''
मतबल इसे लगाने से त्‍वचा संकुचित यानि टाईट हो जाती है !
होंठ बडे है तो उन पर लगायें - होंठ पतले हो जायेंगे !
बच्‍चों के कब्‍ज के कारण से - गुदा बाहर आने लग जाये तो उस समस्‍या का समाधान करता है ''माजूफल''
माजूफल, Majuphal, Jadi Booti, Ayurved, Ayurvedic Treatment, Herbs


माजूफल  को दांतों की समस्‍या से निजात पाने के लिये डाक्‍टर ही समझ लें !!!
दांतों में गर्म ठंडा लगना - झुनझुनाहट होना - पस खून आना - दर्द होना या पायरीया के कारण से दांतो से खून आना - मसूडे कमजोर होना .... इन सब का रामबाण उपचार है ... '' माजूफल '' का मंजन ... !!!माजूफल का मंजन बनाने व प्रयोग की विधि :-
माजूफल को बारीक पीस - पाउडर बना एक एयर टाईट डिब्बे में रख दें !
सप्ताह में एक बार चम्मच का चौथाई भाग पाउडर ले - सरसों के आयल में मिक्स कर मसूडों पर मालिश करें !
दांतों में अचानक उठे तेज दर्द में - इस पाउडर को 10 मिन्ट के लिये दांतों के निचे दबायें !
देखना देखते देखते ही दांतों का दर्द छू - मंतर हो जायेगा !
एक भूनी सुपारी - एक भूना माजूफल - एक कच्चा माजूफल ... इनको बारीक पीस पाउडर बना रोजाना या फिर सप्ताह में एक बार इससे मंजन जरूर करे !

https://indianjadibooti.com/Jadistore/Majuphal-Manjakani
दांतों या मसूडों के कोई रोग लगेगा ही नहीं !
25 - 25 ग्राम भूनी हुयी फिटकरी - हल्‍दी - मांजूफल को पीस पाउडर बना लें !
दांतों में दर्द या मसूडों में चीस उठती हो तो - दिन में दो बार सुबहा शाम इस पाउडर से मंजन करें - और राहत पायें !
एक साबूत मांजूफल को एक कप पानी में भीगो दें - कुछ घंटो बाद इस पानी का रंग बदल जायेगा - तब इस पानी से आप समय समय पर कुल्ले करते रहें !
इससे मुंह से दुर्गन्ध भी नही आयेगी और दांत मसूडे मजबूत बनेंगे !
विशेष :- 
इसी माजूफल को फिर कप में डाल - नये पानी से कप फिर से भर दें - माजूफल एक हफते तक खराब नही होता - मतबल आप उसी एक माजूफल को हफते तक बार बार नया पानी डाल प्रयोग कर सकते हैं !


No comments:

Post a Comment