Thursday, 25 October 2018

सफेद दाग की समस्या ( विटिलिगो, ल्यूकोडर्मा )

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com 

घरेलू उपायों से ठीक हो सकती है सफेद दाग की समस्या.....




आयुर्वेद के अनुसार पित्त दोष की वजह से सफेद दाग की समस्या होती है !

सफेद दाग को ल्यूकोडर्मा कहा जाता है !

कुछ लोगों का मानना है ये कुष्ठ रोग का पहला स्टेज है  लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं !

ये न तो किसी प्रकार का कैंसर होता है न ही कोढ़ !
भारत में लगभग 4 प्रतिशत लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं !

त्वचा पर सफेद दाग का होना उतनी गंभीर बीमारी नहीं, जितना लोग इसे समझते हैं !
समय रहते इसका इलाज करवा लिया जाए तो समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है !
इस बीमारी में त्वचा पर सफेद चकते बनने प्रारंभ हो जाते है और कई बार यह पूरे शरीर पर फैल जातें है !

वैसे विटिलिगो (ल्यूकोडर्मा) नामक इस बीमारी का कुष्ठ रोग से कोई लेना देना नहीं है !
जहां कुष्ठ रोग का प्रमुख लक्षण ही त्वचा में संवेदना खत्म होना होता है वहीं त्वचा में से रंग का अनुपस्थित होना कभी कभार ही होता है बल्कि अधिकतर बार त्वचा सामान्य रंग की ही होती है !

सफेद दाग होना एक आम समस्या है यह दाग हाथों - पैरों - चेहरे - होठों आदि पर छोटे रूप में होते हैं फिर ये बडे़ सफेद दाग का रूप ले लेते हैं !
यह रोग छोटे बच्चों को भी हो सकता है - सफेद दाग का इलाज आयुर्वेद में उपल्ब्ध है !




चिंतित होने की जरूरत नहीं है - इसके लिए ज्यादातर लोग दवाओं का सहारा लेते हैं, जिससे ठीक होने में काफी समय लगता है !
सफेद चक्तों को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अपनी जीवन शैली और खान पान में परिवर्तन लाना !
* करेले की सब्जी का सेवन अधिक से अधिक करना / खट्टा - ज्यादा नमक का सेवन - मछली और दही आदि से दूर रहना !
साबुन और डिटरजेंट का इस्तेमाल न करें !
मूली और मांस के साथ दूध न पीएं - नींद पूरी लें - कम से कम 8 घंटे नींद लें !
तांबे के बर्तन में रात को पानी भरकर उसका सुबह सेवन करें !
गाजर - लौकी और दालें अधिक से अधिक सेवन करें !
2 से 4 बादाम डेली सेवन करें !
सफेद तिल को खाने में इस्तेमाल करें !
पालक - गाय का घी - खजूर का इस्तेमाल करते रहें !

घर में मौजूद कुछ चीजों से ही इसका इलाज संभव है !
सफेद दाग को दूर करने के घरेलू उपचार :-

गर्म दूध में पीसी हल्दी को डालकर दिन में 2 बार पीने से 5 महीने में सफेद दाग से मुक्ति मिल जाती है !

2 चम्मच अखरोट का पाउडर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे 20 मिनट तक लगा कर रखें दिन में 3 से 4 बारी एैसा करें !

बथुए का पत्तियां :-
इनकी पत्तियों का इस्तेमाल भी सफेद दाग के उपचार के तौर पर किया जाता है !
सब्जी बनाने से ले इसकी पत्तियों का रस लगाने से भी काफी आराम मिलता है !

ऐलोवेरा जेल :-
ऐलोवेरा की पत्तियों के अंदर के जेल को निकाल सफेद दाग वाले हिस्से पर लगाएं और अच्छे से मसाज कर सूखने पर इसे पानी की सहायता से धो लें !

सर्वोत्तम गुणवत्ता की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी, मसाले और पूजा सामग्री IndianJadiBooti.com पर उपलब्ध है. हमारे पास सभी जड़ी बूटी और मसाले केवल छानकर और शुद्ध करके ही बेचे जाते है, IndianJadiBooti का नाम शुध्दता और उच्चतम गुणवत्ता की पहचान https://indianjadibooti.com

IndianJadiBooti के सभी Products  वेबसाइट के साथ ही साथ भारत के सभी प्रमुख Online Portals पर उपलब्ध हैं



दिन में 2 - 3 बार इसका इस्तेमाल करें !
ऐलोवेरा जूस पीना भी फायदेमंद होता है !


सरसों तेल :-
सरसों तेल स्किन से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद है - इस तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर उसे सफेद दाग पर लगा सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें !
साबुन का इस्तेमाल कम से कम करें - चिकनाहट मिटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल करें !

नीम की पत्ती :-
नीम की पत्ती कई सारी बीमारियों का घरेलू उपचार है !
इसकी पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं !
नीम की पत्तियों के जूस में शहद मिलाकर पीना भी लाभकारी होगा !
जल्द असर के लिए ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें - ये ब्लड प्यूरीफाई का काम करता है !
नीम की पत्तीयों का पेस्ट बनाएं उसे छननी में डालकर उसका रस निकाल लें फिर उसमें 1 चम्मच शहद डालें और मिलाकर दिन में 3 बार पीएं !

अदरक :-
अदरक के छोटे से टुकड़े को सफेद दाग वाली जगह पर हल्के - हल्के रगड़ें - इससे उसका रस त्वचा तक पहुंचता है और अदरक में मौजूद मिनरल्स स्किन की इस समस्या को दूर करने में मदद करते हैं !

हरड़ - लहसुन :-
हरड़ को घिसकर लहसुन के रस में मिलाकर इसके पेस्ट को सफेद दाग पर लगाएं !
एैसा करने से सफेद दाग ठीक हो जाते हैं !

छाछ :-
डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें - लिक्विड चीजों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें और छाछ पीने से इस समस्या को दूर करना संभव है !

Jadi Booti, Ayurved, Jadi Buti, Herbs, जड़ी बूटी, आयुर्वेद


सफेद दाग की समस्या कोई लाइलाज बीमारी नहीं है !
आयुर्वेदिक उपायों के जरिए इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है !
साथ ही यह बीमारी छूने से किसी से हाथ मिलाने या फिर शररिक संबंध बनाने से भी नहीं फैलती है !

No comments:

Post a Comment