Giloy Spl.
डायबिटीज और टीबी जैसीबीमारियां दूर होगी गिलोय का सेवन करनेसे, इसके फायदे जानिएगिलोइन नामक ग्लूकोसाइड और टीनोस्पोरिन जैसे कई गुण पाए जाते हैं गिलोय में , इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ कई बीमारियों से छुटकारा दिलाता है गिलोय । जानिए गिलोय औषधि के बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ।
आर्युवेद में
गिलोय
को
एक
महत्वपूर्ण औषधि
माना
जाता
है।
इसका
सेवन
करने
से
कई
Dangerous बीमारियों से
बचा
जा
सकता
है।
स्वामी
रामदेव
के
अनुसार
Giloy
का
सेवन
करने
से
आप
अपनी
रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) मजबूत करने
के
साथ-साथ डायबिटीज
(Blood Sugar), ब्लड प्रेशर
(Blood Pressure) सहित
कई
बीमारियों से
निजात
पा
सकते
हैं।
इतना
ही
नहीं
आयुष
मंत्रालय (Ayush Ministry) ने इम्यून (Immune) को
strong
करके
कोरोना
से
निपटने
के
लिए
कुछ
औषधियां (Medicine) बताई
है
जिसमें
Giloy
भी
शामिल
है।
जानिए
आखिर
क्या
है
गिलोय
और
इसके
फायदे।
What
is Giloy?
गिलोय
एक
कभी
न
सुखने
वाला
पौधा
है।
इसका
तना
रस्सी
की
तरह
होता
है
इसके
पत्ते
पान
के
आकार
के
होते
हैं।
इसके
साथ
ही
इसमें
पीले
और
हरे
रंग
के
फूल
गुच्छे
में
निकलते
हैं।
कहा
जाता
है
कि
नीम
में
चढ़ी
गिलोय
सबसे
अच्छी
होती
है।
क्योंकि गिलोय
एक
ऐसा
पौधा
है
जिस
पेड़
में
इसकी
लता
फैलती
है
वह
उसके
भी
गुण
ले
लेता
है।
गिलोय में मौजूद तत्वगिलोय में गिलोइन नामक ग्लूकोसाइड और टीनोस्पोरिन, पामेरिन एवं टीनोस्पोरिक एसिड के अलावा कैल्शियम मैग्नीशियम, कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक आदि पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी- इफ्लेमेटरी पाया जाता है।गिलोय के फायदे (Benefits of Giloy)डायबिटीज के मरीजअगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज है तो रोजाना गिलोय या फिर गिलोय जूस का सेवन करें। इसमें पाया जाने वाला हाइपोग्लाईकैमिक ब्लड शगर को कंट्रोल करने में मदद करता है।
अर्थराइटिस
|
सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com
No comments:
Post a Comment