Monday, 27 September 2021

Top 5 Benefits of Chamomile Flower


बबूने का फूल (Chamomile) चाय के कप में डालकर पिएं, हमेंशा रहेगे जवान और बढ़ जाएगी उम्र

 

 

 

कैमोमाइल एक प्राचीन पौधा है, जिसका कई औषधीय उपचारों में इस्तेमाल होता है

 

अमेरिका में हुए एक सर्च में देखा गया है कि कैमोमाइल के नियमित सेवन से असमय मृत्यु का खतरा कम होता है.  कैमोमाइल का सेवन हाइपरग्लिकेमिया, पेट की गड़बड़ी, मोटापे की समस्या और घबराहट की बीमारी के उपचार में मददगार है. कैमोमाइल को कारगर कोलेस्ट्रॉल नियंत्रक, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीमाइक्रोबॉयल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी प्लेटलेट भी माना जाता है. कैमोमाइल मूल रूप से एक जड़ी बूटी है , कैमोमाइल टी सबसे हेल्दी ड्रिंक में से एक है. इस हर्बल टी को दिल की सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है.   कैमोमाइल एक हर्बल टी है जो काफी लोकप्रिय भी है.

 https://indianjadibooti.com/Jadistore/chamomile-flower

इस टी को कैमोमाइल नामक फूलों की मदद से बनाया जाता है. कैमोमाइल टी में शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. इसमें कैफीन नहीं होता. इसका स्वाद हल्का मीठा होता है. कैमोमाइल टी में एंटीइंफ्लेमेटरी और फ्लेवोनोइड नामक तत्व पाया जाता है. कैमोमाइल टी के सेवन से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है. कैमोमाइल टी को दिल की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं इसके सेवन से डायबिटीज को भी कंट्रोल किया जा सकता है.

 

 

कैमोमाइल टी शरीर में इंसुलिन का स्तर बनाए रखने में मदद करती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. ये शरीर में शुगर के लेवल को कंट्रोल कर डायबिटीज के खतरे से भी बचाने में मदद कर सकती है.

 https://indianjadibooti.com/Jadistore/chamomile-flower

कैमोमाइल टी के सेवन से हार्ट को हेल्दी रखा जा सकता है. कैलोमाइल टी ब्लड में शुगर के स्तर और खराब कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करती है, जिससे हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. 

 

 

कैमोमाइल टी में एंटीइन्फ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने और बैक्टीरियल संक्रमण से बचाने में भी मदद कर सकती है. कैमोमाइल टी के सेवन से स्किन पर किसी भी वजह से हुई सूजन को कम करने में मदद मिल सकती है. 

 

कैमोमाइल टी को पेट के लिए काफी अच्छा माना जाता है. कैमोमाइल टी पेट में अल्सर फैलाने वाले हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नामक बैक्टीरिया को भी पनपने से रोकती है, जिससे अल्सर होने का खतरा कम हो सकता है. 


No comments:

Post a Comment