Wednesday, 15 May 2019

खीरे के बीज है लाभकारी -

खीरे के बीज है लाभकारी -

सभी शुद्ध शक्तिवर्धक जड़ी बूटी और पाउडर खरीदने के लिए log on करें https://indianjadibooti.com



गर्मी में खीरा खाना हर कोई पसंद करता है इतना ही नहीं उसका  टेस्ट हर कोई पसंन्द करता है वैसे तो लोग खीरा का सलाद बनाना कर खाना पसंद करते है और उसका रायता भी लोगो को बहुत भाता है | खीरे के भी अपने फायदे है इतना ही नहीं खीरे के  फायदे है आप लोग आप  सुन कर हैरान हो जाओगे इतना ही नहीं खीरे के बीज बहुत लाभ करी होते है खीरे के बीज को निकलकर लोग सुखा कर रख लेते है | और उसको इस्तेमाल करते है | 

Image result for kheera beej
1. खीरे के बीज को खाने से पेशाब खुलकर आता है और जलन से राहत देता है इतना ही नहीं लिवर और पिलहा में रहत देता है और गर्मियो में बुखार को शांत करता है आइए जानते है कितना आराम देता खीरे के बीज और क्या क्या फायदे -
Related image

2.  जिसको पेट दर्द और पेशाब करने में जलन होती है अगर वो खीरी और ककड़ी को ताज़ा खाता है तो उसके राहत मिलती है और लाभ होता है | 
Image result for kheera beej with nibho
 3. हम आपको बता दे जिसको पथरी की शिकयात है वो भी अगर खीरे के बीज को खाता है रोज़ 10 बीज तो उसको आराम मिलता है और पथरी पेट में नष्ट हो जाती है और दोबारा उत्पन्न नहीं होती है | 
Image result for kheera beej salad with kakdi
4.  अगर खीरे और ककड़ी को काट कर इंसान खाता है उसमे नीबू का रस निचोड़कर तो वह स्वस्थ के लिए तो अच्छा होता ही है इसके आलावा जिगर का  बढ़ता है | | 

Related image

No comments:

Post a Comment